हरदोई, जुलूस ए मोहम्मदी 28 सितंबर को

शाहाबाद (हरदोई)हर साल की तरह इस साल भी दारुल उलूम मदरसा अनवार ए मुस्तफा में जुलूस ए मोहम्मदी निकाले जाने की वजह से ‘जुलूस ए मोहम्मदी वर्किंग कमेटी, की मीटिंग का एहतिमाम किया गया जिसमें शहर की 22 अंजुमनों के ओहदेदारान ने शिरकत की ।
जुलूस ए मोहम्मदी 28 सितम्बर बरोज़ जुमेरात मदरसा अनवार ए मुस्तफा से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक निकाला जाएगा , जो कि मदरसा से बस स्टैंड , अल्लाहपुर तिराहा से वालदा शरीफ पर चादर पेश होगी ।
उसके बाद जामा मस्जिद में मुफ़्ती साहब 30 मिनट खिताब करेगे फिर जुलूस चौक , महुआटोला चुंगी होता हुआ मदरसे में 1 बजे एखतेताम पज़ीर होगा ।
आज मीटिंग में शामिल हुए मेम्बरान में इमाम जामा मस्जिद मकसूद हुसैन , इमाम बस स्टैंड सय्यद आशिक़ उल क़ादरी , अफसार हुसैन , हाफिज़ तौहीद , मो . रईस वारसी , अशफ़ाक़ खां , हाफिज यूनुस , मास्टर इज़हार खां , हाफिज तालिब , अकमल हुसैन ,मो .अली , वग़ैरह ने शिरक़त फ़रमाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *