शाहजहांपुर, हैंड़पम्प की मरम्मत के दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन में छूने से एक की मौत,तीन लोग झुलसे

चार लोग इंडियामार्का हैंडपम्प को ठीक करने के लिए निकाल रहे थे पाइप

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

कलान-शाहजहांपुर

इंडियामार्का हैंडपम्प की मरम्मत के दौरान चार लोग पाइप निकल रहे थे कि अचानक पाइप हाईटेंशन लाइन में छूने से तीन लोग झुलस गये।एक युवक की मौत हो गई है।युवक की मौत पर घर पर कोहराम मच गया। अचानक हुई मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया।घटना थाना कलान क्षेत्र के गांव सहवेगपुर की है।बतातें है कि गुरुवार सुबह बलवीर के घर के सामने लगा हैंडपम्प खराब हो गया।हैंडपम्प की मरम्मत करने के लिए राजू,सोनेलाल,राजवीर,परशुराम पाइप निकाल रहे थे।तभी गांव के सुखवीर आ गये और मरम्मत में हाथ बटाने लगे।अचानक पाइप हैंडपंप के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन में पाइप छू गया।जिससे पाइप में करंट दौड़ गया।नल की मरम्मत कर रहे लोग करंट लगने से छटपटाने लगे।वहीं सुखवीर की करंट लगने से हालत गंभीर होने पर परिजन पीएचसी कलान ले गये।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के सात साल का एक बेटा सोनू है।पत्नी शोभा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक एक सीमेंट एजेंसी पर मजदूरी का कार्य करता था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *