नई दिल्ली (अम्बरीष कुमार सक्सेना)कस्तूरबा मां ने गांधी की ऊंचाई में बहुत योगदान दिया। उस समय आजादी के आंदोलन में जो महापुरुष भाग ले रहे थे। उनको मां जैसा प्यार कस्तूरबा ही देती थी। समाज में भी मां की भी वही भूमिका है।
नंदिनी शिविर के तीसरे
दिवस आश्रम दर्शन के उपरांत बहनों को कस्तूरबा कुटीर में संबोधित करते हुए जयेश भाई मैनेजिंग ट्रस्टी गांधी आश्रम साबरमती अहमदाबाद ने व्यक्त किए। नंदिनी शिविर और सद्भावना सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा शेखर दत्त पूर्व राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने कहा कि हरिजन सेवक संघ ने सद्भावना सम्मेलन के माध्यम से बड़ा संदेश समाज को दिया है। सद्भाव की बहुत बड़ी जरूरत समाज को है। विशिष्ट अतिथि समाज चिंतक डा आनंद कुमार ने कहा कि गांधी मार्गी लोगों को ही सद्भाव की चिंता है। हरिजन सेवक संघ समाज को बदलने की संस्था है।नंदिनी इसकी पूरक बने। अध्यक्षता डा शंकर कुमार सान्याल ने कहा कि सेवा के काम को संघ और बढ़ाएगा। अगले वर्ष सद्भावना सम्मेलन हर प्रदेश में हो। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी दास , पांडिचेरी से यादवन जी सविता मालपानी श्री संदीप भाई सफाई विद्यालय सुरेश राठी , दयाल सिंह , डा संजय , सिद्धार्थ राय , डा भारती, प्राची बहन, कुसुम जौहरी, ने व्यक्त किए। सभी का आभार विनोबा विचार प्रवाह की कविता येनूरकर ने राष्ट्र वंदना के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में 111 नंदिनी को सहभागिता प्रमाणपत्र मुख्यातिथि द्वारा वितरित किए गए।संचालन सचिव श्री संजय राय ने किया।सचिव उर्मिला बहन उपाध्यक्ष नरेश यादव जी रोशम्मा बहन , आदि ने अतिथियों को अंगवस्त्र वितरित किए।