हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि “महापरिनिर्वाण दिवस” पर भारतीय जनता पार्टी हरदोई के तत्वावधान मे जिला पंचायत सभागार हरदोई मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उनके विचारों एवं आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के राष्ट्र निर्माण मे अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व, विचार एवं उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। सामाजिक न्याय के लिए अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर देने वाले बाबा साहब के द्वारा किए गए सामाजिक समरसता के प्रयास युगयुगान्तर तक याद किए जाते रहेंगे। गोष्ठी का सञ्चालन भाजपा जिला महामंत्री ओम वर्मा एवं समापन भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय ने किया।
इसी क्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अम्बेडकर पार्क हरदोई मे डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई कर, श्रद्धा सुमन समर्पित किये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, जिला मंत्री अविनाश पांडेय, अविनाश मिश्रा, रीना गुप्ता, निधि सिंह, मोनू दिवाकर, शिवम् चौधरी, जिला पंचायत सदस्यगण, भाजपा पदाधिकारी व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।