सवर्ण चेतना सभा के नवे स्थापना दिवस पर हुआ सद्भ भाव सम्मेलन
हरदोई। कुसुमा गांव में सवर्ण चेतना सभा के तत्त्वाधान में संगठन के नवे स्थापना दिवस हर्षोल्लास और सेवा भाव से मनाया गया स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भाव सम्मेलन एवं ग्रामीण श्रेष्ठता प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत धर्म रक्षा श्रेष्ठ श्री सम्मान से 151 विभिन्न विधाओं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।। सद्भाव सम्मेलन की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी प्रहलाद मिश्र ने की एवं कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्रदेश सचिव विमल मिश्र ने किया ।। सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र ने सद्भ भाव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा संपर्क संवाद और सहयोग की भावना से ही समाज का कल्याण होगा आधुनिक समाज के व्यक्तियों में वैमनुस्यता बढ़ती चली जा रही है एक दूसरे की सहयोग करने की भावना दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है समाज का कल्याण तभी संभव है जब सर्व समाज सहयोग की भावना से एकजुट होगा। इसके लिए मैं आवाहन करता हूं कि हम सभी को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक पिछड़े हुए व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़कर सहयोग करना चाहिए। सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश मुख्य महासचिव धीरज प्रताप सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष रणजंय सिंह ने कहा भारत गांवों का देश है गांव से ही इंजीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर कवि लेखक राजनेता अभिनेता निकल कर आते हैं इसलिए जब गांव का विकास होगा तभी देश प्रदेश की तरक्की होगी।।। सवर्ण चेतना सभा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान सानू ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि संगठन की मुख्य मांग है कि अधिवक्ता पत्रकार अधिनियम एक्ट, जनसंख्या नियंत्रण कानून अन्य आयोगों के तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन, मंदिर मस्जिद स्कूल के पास आसपास के शराब ठेकों पर पाबंदी, ग्रामसभा विवाद निस्तारण कमेटी का गठन, सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति, प्रदेश में गौशालाओं की समीक्षा एवं बेहतर बनाने का प्रयास पर अति शीघ्र विचार करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत जिलाध्यक्ष रणजंय सिंह प्रदेश सचिव विमल मिश्रा जिला मुख्य महासचिव विजय पांडे ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामजी अवस्थी पुष्पेंद्र सिंह नीरज सिंह अतुल द्विवेदी फौजी शुभम बाजपेई विवेक द्विवेदी एडवोकेट सुशील त्रिपाठी एडवोकेट नईम अंसारी राममिलन पांडे अनमोल मिश्रा अभय शंकर मिश्रा प्रधान कुसमा आशुतोष पांडे रोहित पांडे अंशुल सिंह रामसुत श्रीवास्तव रवित अवस्थीआफाक हिमांशु पिंकू सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।