रिपोर्ट – आशीष पाल
अटरिया सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के हिंद अस्पताल के पास बस और मोटरसाइकिल हादसे में कई लोग हुए घायल
हादसा इतना भयानक हुआ कि देख कर लोगों कि रूह काम गई
जानकारी के अनुसार सीतापुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस ने हिंद अस्पताल के पास रोड पार कर रहे बाइक सवार सुरेन्द्र पुत्र विजय के पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक बस के नीछे ए जान से बुरी तरह चकनाचूर हो गई
वही बस में बैठी हिंद अस्पताल कि दो छात्राएं लक्ष्मी पुत्री राकेश व अनुष्का पुत्री शुशील भी गंभीर रूप से घायल हो गए
बाइक सवार सुरेन्द्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए
वहीं दूसरी तरफ अनियंत्रित बस ने सामने जा रहें दो आटों रिक्शा में टक्कर मार दी जिसमें करीब करीब आधा दर्जन सवारियां भी घायल हो गई
हादसे की सूचना पर तत्परता के साथ पहुंची
अटरिया पुलिस ने घायलो को नजदीकी हिंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था आसपास मौजूद लोगों द्वारा उक्त हादसे पर पुलिस द्वारा मुस्तादी दिखाए जाने पर अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे व समस्त पुलिस टीम की सराहना कि जा रही है