रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर, विशाल हिन्दू संघ के जिला प्रभारी पद पर स्थानीय लहूरियावां निवासी कमलेश अवस्थी को मनोनीत किया गया है। जानकारी देते नव मनोनीत जिला प्रभारी ने बताया कि विशाल हिन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी शुक्ला द्वारा उनको मनोनीत किया गया है। इनके मनोनीत होने पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने उन्हें बधाई देने के साथ सभी पदाधिकारियों ने फैसले का स्वागत किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि कमलेश अवस्थी को जिला प्रभारी बनाए जाने से संगठन काफी मजबूत होगा। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।वही उनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रदेश महामंत्री मनीष रावत ,अध्यक्ष हिन्दू वाहिनी संघ, जिला महामंत्री सर्वेश अवस्थी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।