अलीगढ़।अल-हिदायह कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने “बाल शिक्षा और देखभाल” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुल्तानुल हक साहब थे। , विशिष्ट अतिथि कुंवर नसीम शाहिद साहब, विशिष्ट अतिथि फरहत उस्मानी साहब, श्रीमती तलत जावेद, डॉ. शाहिद अली खान साहब, वफा नकवी साहब, माही अंसारी साहब, अकील अहमद साहब, डॉ. मुताहिर साहब, लियाकत साहब, खालिद अंसारी साहब थे, पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ.मोहम्मद वसी बेग ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुंवर आसिफ अली थे।
इस कार्यक्रम में अलीगढ के अंग्रेजी विद्यालयों एवं अल हिदायाह महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने नाटक, गायन, भाषण प्रस्तुत किये। । अमीर हुसैन नकवी द्वारा प्रस्तुत नात ए पाक,मोहम्मद जकवान बेग , मोहम्मद हमदान बेग द्वारा विचार। तहुरा द्वारा नृत्य, नबीला द्वारा भाषण, श्री सुरेंद्र कुमार, रुमाइसा और हिमांशी ने गीत गाया। अरबाज़ और समूह नृत्य । ग़ज़ाली, मुज़म्मिल, अर्शी निगार ने अपने भाषण दिए। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम की सराहना की।
Call me 8800368786