लखनऊ,राष्ट्रीय महिला दिवस पर 18 दिवसीय झाँसी से लखनऊ 350 किमी पदयात्रा करेंगी यूपी की सैकड़ों बेटियाँ

13 फ़रवरी को वीरांगना झलकारी बाई के गाँव से ‘’निर्भीक कदम’’ पदयात्रा की शुरुआत होगी

झाँसी/लखनऊ, 12 फरवरी 2023

उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलो की सैकड़ों बेटियाँ वीरांगना महारानी रानी लक्ष्मी बाई के झाँसी से 18 दिवसीय पदयात्रा रेड ब्रिगेड की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ती उषा विश्वकर्मा की अगुवाई में 13 फ़रवरी को पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू के जन्म जयंती राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हिंसा विरोधी जन जागरूकता ‘निर्भीक कदम’ 350 किलोमीटर की झाँसी से लखनऊ तक पदयात्रा करेंगी जो पाँच ज़िलों के 200 से अधिक गाँव से होकर जाएगा।

जिसके मद्देनज़र रविवार को शहर के लक्ष्मी बाई पार्क में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संयुक्त रूप से रेड ब्रिगेड लखनऊ की प्रमुख उषा विश्वकर्मा और आशीर्वाद शिक्षा प्रसार सेवा समिति झाँसी की अध्यक्ष आशा राजपूत ने बताया कि पदयात्रा “निर्भीक कदम” वीरांगना झलकारी बाई के ग्राम भोजला से प्रारंभ होकर यात्रा गणेश चौराहे से दतिया गेट होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर से होते हुए एलाइट पर स्वागत किया जाएगा उसके बाद रानी लक्ष्मी बाई पार्क के पास स्थित महारानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वागत का कार्यक्रम किया जाएगा। झांसी महारानी के दुर्ग पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे दोपहर 3 बजे रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर पहले दिन की यात्रा समापन होकर अगले पड़ाव पर रवाना होगी।
प्रेस वार्ता कार्यक्रम में स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, अर्चना गुप्ता, आशा राजपूत, अरशद खान, नरेंद्र झा, मोहनलाल सिंगरिया , धीरज राजपूत, राजवीर सिंह, मेवा, भाग्य श्री लक्ष्मी, तारा, सीमा कुशवाहा, सफीना, रामश्री, प्रभा अरुण सरावगी, निधि सेठ, साधना, सीमा कुशवाहा, लाली, अंजू,एवं विक्की, कई समाज सेवी व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और अंत में आशा राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *