शाहजहांपुर, लटकते तारों, जर्जर सड़कों से परेशान जागृति नगर के लोग

अमर सक्सेना
शाहजहांपुर। शहर में निगोही शाहबाजनगर रोड पर स्थित गदियाना बाहर चुंगी में जागृति नगर नवविकसित कालोनियों में से एक हैं। कॉलोनी में तमाम मकान बन चुके हैं और कई का निर्माण कार्य चल रहा हैं। कॉलोनी वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और परेशानियों का सामना कर रहे है। कॉलोनी की मुख्य सड़क ही जर्जर हैं। कॉलोनी से निकलने वाले नाले का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। जिससे कॉलोनी वासियों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया हैं।
कॉलोनी की एक गली में बिजली के कनेक्शन तो गए हैं परंतु अभी तक खंभे नहीं लग पाए हैं जिस कारण से मकान मालिकों ने 200 से 400 मीटर दूरी तक तार डालकर बिजली कनेक्शन को जोड़ा है यह तार इतने नीचे लटक रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


डूडा द्वारा बनाई गई सड़क पिछले 2 वर्ष से अधूरी है जिसकी वजह से नालियों का गंदा पानी व बरसात का पानी खाली पड़े प्लाटों व सड़कों पर भर रहा है जो तलाब का रुप ले रही हैं। जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का अंदेशा है‌‌।

जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार वार्ड मेम्बर (पूर्व सभासद) छंगे लाल राठौर से की गई परंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया और नगर पालिका परिषद व डूडा ऑफिस तथा कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लेटर लिखकर अवगत कराया जा चुका है परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नालियों का पानी नाले में जाने की वजह गलत दिशा में गलियों व प्लाटों में भर रहा है जिससे जागृति नगर के लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
वर्तमान में वार्ड मेम्बर (सभासद) रीता राठौर ने चुनाव से पूर्व सड़क को बनवाने, सोलर लाइट लगवाने, नाली बनवाने, साफ-सफाई तथा खंभे लगवाने के लिए कई वादे किए थे परंतु चुनाव पूर्ण होने के डेढ़ माह बीत जानेे के बाद भी ना तो वार्ड मेंबर गलियों में दिखाई दिए और ना ही उन्होंने कोई वादा पूर्ण किया। जो भी वादे वार्ड मेंबर ने किए सभी वादे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *