हरदोई,मनमाने ढंग से बढ़ाए गए गृहकर एवं जनसमस्याओं समस्याओं को लेकर व्यापारियों में नगर पालिका शाहाबाद के प्रति असंतोष

हरदोई।नगर पालिका परिषद शाहाबाद में मनमाने ढंग से बढ़ाए गए गृहकर, दुकान कर एवं जन समस्याओं को लेकर शाहाबाद के व्यापारियों में असंतोष उत्पन्न हो गया है।व्यापारियों का आरोप है कि मकानों/दुकानों का एकाएक कई गुना हाउस टैक्स तथा दुकान कर बढ़ा दिया गया है। नगर पालिका परिषद शाहाबाद के नाकारा निरीक्षकों/कर्मियों के कारण आम जनमानस काफ़ी परेशान हो रहा है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, शाहाबाद के महामंत्री संजीव बांगा ने बताया कि शाहाबाद नगर की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण में उद्योग व्यापार मंडल एक बार फिर मैदान में है। बताते चलें कि नगरपालिका परिषद द्वारा शाहाबाद में नई नीति के अनुसार मकानों एवं दुकानों का कई गुना हॉउस टैक्स बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण आम जनमानस को काफ़ी परेशानी हो रही है।ग्रह कर वसूली कर्मचारी बिना वजह लोगों को परेशान कर रहे हैं।जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कर्मचारी कहते हैं कि पहले बढ़ा हुआ हाउस टैक्स पिछले साल का तथा अगले साल का एडवांस हाउस टैक्स जमा कराओ,तभी बच्चे का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा।
कोषाध्यक्ष छुन्ना भाई कहते हैं कि बंद घड़ी घर में लगाना अपशगुन माना जाता है , लेकिन यहाँ तो वर्षों से बाजार का बंद घंटाघर मनहूसियत फैला रहा है।नगर की सभी सड़कों में हुए गड्ढे ,स्पीड ब्रेकर का काम कर रहे हैं। एवं सामान्य पानी बरसने पर तालाब का काम करते हैं।जो प्रायः दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इन सब समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगरपालिका परिषद शाहाबाद के अधिशाषी अधिकारी आर आर अंबेश को ज्ञापन दिया गया।इस पर नगरपालिका ईओ द्वारा आवासीय भवन के गृहकर की नयी नियमवली दी गयी है, लेकिन दुकानों के लिए लगने वाले गृहकर का कोई मानक या नियमावली नहीं है। अतः यदि किसी भवन या दुकान का गृहकर काफ़ी ज्यादा लग गया हो तो आपत्ति लगाकर उसे सही करवाकर ही नगर पालिका परिषद जमा करे।गृहकर विभाग के कर्मचारी अनूप गुप्ता की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए।जिनका समाधान अधिशाषी अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक अनस खां को बुलाकर निर्देशित किया कि गृह कर दफ्तर का कर्मचारी हर नागरिक से अच्छा व्यवहार करे।
ज्ञापन दाताओं में उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री संजीव बांगा, कोषाध्यक्ष छुन्ना भाई, युवा अध्यक्ष नीरज नरूला, संदीप गुप्ता, रामू राठौर, सुरकुट्टी लाल गुप्ता, विशाल गुप्ता एवं वहीद खां आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *