हरदोई मेला महोत्सव : काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

दूसरे सत्र में हुई बेस्ट कपल प्रतियोगिता, सपना व अमित दीक्षित चुने गए बेस्ट कपल

हरदोई। मेला महोत्सव के आठवें दिन स्थानीय नुमाईश मैदान में प्रथम सत्र में काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागिता हुई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि अनमोल शुक्ला, मनीष कुमार मिश्रा व पवन कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने महोत्सव में सुदूर प्रदेशों से आए स्टॉल्स व मेले की साज सज्जा की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभागियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

अजीत शुक्ल के संयोजन में आयोजित काव्यपाठ प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पवन कश्यप, मनीष कुमार मिश्रा व अनमोल शुक्ला ने निभाई।

3 बजे से शुरू हुए दूसरे सत्र में एलओसी स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात आयुषी अस्थाना व खुशबू टंडन के संयोजन में बेस्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न राउंड्स से गुज़रकर हुनर को प्रदर्शित किया। पहला राउंड इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमें कपल्स ने ख़ुद को इंट्रोड्यूस किया। दूसरे राउंड में कपल्स को एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर एक दूसरे के गले में फेंककर माला पहनानी थी। तीसरे व अंतिम राउंड में पतियों को अख़बार से आभूषण बनाकर अपनी पत्नियों को पहनाने थे। तीनों राउंड्स के प्रदर्शन के आधार पर सपना अमित दीक्षित को प्रथम, मुकुल मुस्कान सिंह को द्वितीय व नेहा बीएल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णय तंदूरीवाला के संचालक अमिताभ शुक्ल व उनकी पत्नी श्वेता शुक्ला ने दिया।

मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान आयुषी रस्तोगी, मणिका गुप्ता, मनीष कुमार, अमित वर्मा, प्रीति साहनी, आँचल गुप्ता, अमन गौतम, शिवानी गौतम, प्रांजल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *