1 अक्टूबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी नहीं आए थे शिक्षक
कलान-शाहजहांपुर
गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता अभियान जिले से लेकर गांव देहात में चला।लेकिन राष्ट्रीय पर्व पर भी कलान के कुदरासी गांव के प्राथमिक स्कूल पर लटका रहा।खास बात है कि गांधी जयंती पर भी स्कूल नहीं खुला।एक अक्टूबर को शासन के निर्देश पर स्वछांजलि कार्यक्रम चलाया गया उसमें भी अध्यापक गण नहीं आए। सफाई कर्मचारी ने ग्रुप में बच्चों का फोटो अपलोड किया। अपलोड किए गए फोटो में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं है।
उधर जब इस संबंध में कलान के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार राठौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी जांच में प्राथमिक स्कूल बंद मिला जिसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर को भेज दी गई है ।