अटरिया सीतापुर:- अटरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 01/10/2023 को स्वच्छता ही सेवा है तथा कचरा मुक्त भारत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हमीरपुर विकास खंड सिधौली सीतापुर में श्रमदान कार्यक़म आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम बच्चो की प्रभातफेरी निकाली गई
उसके बाद विद्यालय में सभी शिक्षक ,बच्चे,रसोइया तथा ग्रामवासियो की उपस्थिति में विद्यलय परिसर की पूर्णरूप से साफ सफाई की गई इस अवसर पर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा संचारी रोग से बचाव हेतु दस्तक अभियान सम्बन्धी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग करने की अपेक्षा की गई, प्रधानाध्यापक रईस अहमद, शिक्षा मित्र जयराम, प्रधान प्रतिनिधि शुभकरन रावत,व समस्त स्टाफ ने मिलकर समस्त विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई की।