हरदोई, 16 वीं कांवड़ यात्रा में शामिल हुए हजारों शिव भक्त

शाहाबाद(हरदोई) क्षेत्र की सबसे बड़ी 16वीं कावड़ यात्रा फर्रुखाबाद घटियाघाट से गंगा जल लेकर,हुल्लापुर , रूपापुर, पाली होते हुए शाहाबाद में जब प्रवेश किया तो समाजसेवियों एवं दर्शनार्थियों ने शिव भक्तों व कावड़ यात्रा में सम्मिलित लोगों का पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया।भारत गैस सर्विस के समाजसेवी धर्मवीर यादव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, मित्र परिवार के अनुराग श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के सुपुत्र आदि तिवारी,सुभाष रस्तोगी, रमाकांत मौर्य,बसंत गुप्ता मानव सहित तमाम लोगों ने कावड़ियों का माल्यार्पण कर एवं ईश्वरीय स्मृति का तिलक लगाकर किया।


कावड़ यात्रा में विभिन्न मोहल्ले एवं गावों से जल भरने के लिए गए कांवड़िया एकत्रित हुए और प्रमुख मार्गो से ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे एवं भव्य झांकियां के साथ कावड़ यात्रा मेन मार्केट से निकाली गई।सी ओ हेमन्त उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह की निगरानी में पुलिस टीम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कावड़ यात्रा खेड़ा बीबीजई, गिगियानी, चौक, सर्राफा मार्केट, सदर बाजार, बड़ी बाजार, दिलेरगंज ,सरांय दरवाजा, अल्लापुर तिराहा, हरियाली बाजार होते हुए शाहजहांपुर होते हुए गोला गोकरण नाथ की ओर रवाना हो गई। शोभा यात्रा में शिव भक्त डीजे और ढोल नगाड़ों की धुनों पर भाव नृत्य कर रहे थे। तथा कांवड़ यात्रा में भगवान शिव के भक्ति गीत लोगों में भक्ति भावना जागृत कर रहे थे।
नाचते गाते कांवरिया एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल फेंक रहे थे और जय भोले के जयकारों से सारे वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। कावड़ यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों को जलपान ग्रहण कराया गया।


कांवड़ यात्रा जैसे ही नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष पहुंची वहां पर अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश तथा सभासदों ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए कांवड़ियों का स्वागत किया तथा आव भगत की।
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में कांवडियों को जलपान ग्रहण कराया गया।पाली तिराहा पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जलपान की बेहतरीन व्यवस्था की यहां पर कांवरियों ने जलपान ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *