हरदोई। भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल मैनेजर क्लब सदस्य एवं नगर निवासी मनोज गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया जाएगा इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुने जाने पर उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है एलआईसी के मैनेजर अमित ओमर ने बताया कि 2022-23 सत्र में मनोज गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य कर एलआईसी में अपने झंडे फहराए हैं उन्होंने बताया कि (मनोज गुप्ता) को बीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा श्री गुप्ता लगातार 5 वर्षों से पालिसी के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा यह उनको दूसरी बार सम्मान मिलेगा। मनोज गुप्ता को बरेली मंडल में विश्व स्तर के सम्मान के लिए चुना गया है बताते हैं कि उन्हें जून में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा यह सम्मान उन्हें बीमा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलन में दिया जाएगा इसे लेकर उनके साथियों में हर्ष की लहर है। बताया गया है कि यह सम्मेलन यूएसए में आयोजित होगा भारतीय जीवन बीमा निगम में इस सम्मान को एमडीआरटी सम्मान कहा जाता है। बीमा क्षेत्र में यह बेहद श्रेष्ठ एवं सफलतम सम्मान माना जाता है चीफ मैनेजर अजय शर्मा, अमित ओमर, सतीश चंद्रा, विवेक चौहान, ओपी सागर, अरुण त्रिपाठी ने उनको शुभकामनाएं भी दी हैं गौरतलब है कि श्री गुप्ता पूर्व में पत्रकारिता क्षेत्र से भी जुड़े रहे है। सीएलआईए मैनेजर विवेक चौहान ने बताया कि इस सत्र में 160 पॉलिसी करके पहले पायदान पर बने हुए हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीमा अभिकर्ताओं के सम्मेलन में इन्हें यह सम्मान दिया जाएगा जिसके लिए इन्हें शीघ्र ही भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से न्यौता भी दिया जाएगा।
Related Posts
शाहजहांपुर, श्री बच्चन पुस्तकालय के दो वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों को की पुस्तकें वितरित
कलान-शाहजहांपुरश्री बच्चन पुस्तकालय कीनिस्वार्थ सेवा भाव के दो वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को ग्राम निकुर्रा, ग्राम…
कानपुर,मातृ मृत्यु दर को कम करने की एक और पहल अब माह में चार बार मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
हर माह 9 व 24 तारीख के अलावा 1 और 16 तारीख को भी होगा आयोजन प्रमुख सचिव ने सीएमओ…
हरदोई,तहसील सदर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का अपर जि़ला जज ने किया निरीक्षण
हरदोई।अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा…