वाराणसी,जरूरतमंदों को ब्लाक प्रमुख की ओर से कंबल वितरण किया गया

ब्लाक प्रमुख पहुँचे वंचित समुदायों के बस्तियों में बाँटा दो सौ कम्बल

वाराणसी: जंसा/लोहता (10/01/2023)

पिछले एक पखवाड़े से जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर से ठिठुर रहे गरीब असहाय व वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण जारी है। तीसरे चरण में मंगलवार को आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल देर शाम आराजीलाईन ब्लाक के अलग- अलग पंचायतों के वंचित समुदायों के बस्तियों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में असहायों के बीच दो सौ कंबल वितरित किया।

परमंदापुर दलित बस्ती में दिव्यांग व असहाय ब्यक्तियों के बीच प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कंबल वितरण किया। इसके अलावा दयापुर एवं गंजारी पंचायत में भी ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान डा. महेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, मुहम्मद अनवर, अनिल पटेल, कमल पटेल, सियाराम पटेल, भोला राम, रामासरे राजभर, महेश कुमार, जयश्री यादव, बंशू पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

धन्यवाद
द्वारा
वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *