इटावा,क्षय रोग मुक्ति के लिए युवा वर्ग भी आगे आए जिला क्षय रोग अधिकारी ने की अपील

इटावा, 11 जनवरी 2023

क्षय रोग के लक्षणों, जांच और इलाज के बारे में सही जानकारी समाज तक पहुंचाना व समाज को जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम को नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से एकलव्य केंद्र में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को क्षय रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण हेंब्रम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आप युवा सहयोग कर सकते हैं। युवा शक्ति यदि जनपद में क्षय रोगियों के प्रति सहयोगात्मक व सकारात्मक रुख रखेगी तो काफी बदलाव दिखेगा।
उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज संभव है। समय से इलाज शुरू होने पर यह रोग बिल्कुल पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आए, लगातार बुखार रहे, वजन लगातार घटे, भूख न लगे, बलगम में खून आए और सीने में दर्द आदि यह सब टीबी के लक्षण हैं। कोई लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य करवाएं।
कार्यक्रम में जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह ने बताया कि 1 जनवरी वर्ष 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 4683 क्षय रोगियों को पंजीकृत किया गया। इसमें 1876 का इलाज चल रहा है। शेष स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रयास से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्षय रोग के उपचार से संबंधित सही और सटीक सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकती है।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी लेखाकार श्रवण कुमार बाथम राज्य स्तरीय प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा एवं संजीव शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जय शिव मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *