लखनऊ। सेना के सीनियर अधिकारियों द्वारा संचालित जी एस एम डिफेन्स अकडेमी में प्रशिक्षित कैंडिडेट प्रत्युष पांडेय अपने अथक परिश्रम एवं कड़ी मेहनत से भारतीय सेना की सबसे कठिन माने जाने वाली एस एस बी परीक्षा को उत्तीर्ण किया। अपने बड़े भाई के कदमो पर चलते हुए जो कि अभी भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण पा रहा है। प्रत्युष ने भी अपने मन में ठान ली थी कि यदि वो अपना कैरियर बनाएगा तो सिर्फ भारतीय सेना में ही। इसी प्रयास में वह जुड़ा सेना के सीनियर अधिकारीयों द्वारा संचालित जनरल सलूट मेंटर्स डिफेन्स अकादमी से। इस अकादमी का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर यशपाल सिंह द्वारा किया जाता है और इनके साथ 5 कर्नल एवं ले कर्नल रैंक के ऑफिसर्स है जो कि अपने अपने क्षेत्र मै माहिर है और बहुत ही उच्च कोटि की एस एस बी परीक्षा की तैयारी कराते है। साथ ही साथ इस अकादमी मै पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काफी जोर रहता है। ब्रिगेडियर यशपाल सिंह का कहना है कि जो भी कैंडिडेट सेना में जाने का इच्छुक है उसे लिखित परीक्षा के साथ पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट पर ख़ास ध्यान देना चाहिए। यह भी देखा गया है कि क्षेत्र में संचालित काफी कोचिंग सेंटर्स पर इस बात पर कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। जनरल सलूट मेंटर्स की शिक्षा की पद्दति का सजग परिणाम है हमारा सक्सेसफुल कैंडिडेट प्रत्युष पांडेय। प्रत्युष ने जनरल सलूट मेंटर्स द्वारा चलाये गए पर्सनालिटी डेवलपमेंट को अपनी लिखित परीक्षा के साथ अपनाया और उसे सफलता मिली। प्रत्युष एक बहुत ही बुद्धिमान स्टूडेंट रहा है जिसने नवोदय विद्यालय से अपनी 10 और १२ कक्षा में 90 प्लस प्रतिशत से उत्तीर्ण किया है। उल्लेखनीय है कि प्रत्यूष पाण्डेय की स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई। वर्तमान में बीएससी मैथ्स से लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र है। मां श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय, पिता आर एल पाण्डेय पेशे से पत्रकार हैं। बड़ा भाई पीयूष पाण्डेय आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। पीयूष पाण्डेय की भी स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय से ही हुई थी। ब्रिगेडियर यशपाल सिंह, कर्नल रामेंद्र सिंह, कर्नल एसपी सिंह, मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर समेत तमाम सैन्य अधिकारियों ने बधाई दी है। संपादकों, वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकार आर एल पाण्डेय को बधाई दी है।
Related Posts
सिधौली,नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल कूद का हुआ आयोजन
सिधौली सीतापुर, जनपद के विधानसभा सिधौली के पड़ाव मैदान पर नेहरू युवा केंद्र सीतापुर के बैनर तले ब्लॉक स्तरीय खेल…
कानपुर,विश्व हीमोफीलिया दिवस (17 अप्रैल )पर विशेष
दस हजार में से एक पुरुष में होता है हीमोफीलिया अनुवंशिक बीमारी है हीमोफीलिया कानपुर 16 अप्रैल 2023 हीमोफीलिया आनुवंशिक…
गोरखपुर, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा का अहम फोरम ‘डीएचएस’ पूरे प्रदेश में अव्वल
वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रत्येक माह की स्कोरिंग के आधार पर गुणवत्तापूर्ण बैठक के लिए मिली रैंक प्रजनन, मातृत्व, किशोर,…