सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी हरप्रीत कौर के पक्ष में जबरदस्त रोड शो

रिपोर्ट,नरेश गुप्ता

सीतापुर!नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी हरप्रीत कौर के पक्ष में ई रिक्शा यूनियन के साथ पीड़ित सहारा निवेशक और किसान साथियों द्वारा मुंशीगंज मेला मैदान से शुरू किया गए रोड शो में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी ताकत का एहसास कराया!नगर पालिका सीतापुर चुनाव बहुत ही रोमांचक स्थित में पहुंच गया है!आज के प्रदर्शन के बाद समूचे शहर में चर्चा का दौर शुरू हो गया है

और जनता जनार्दन बदलाव के मूड में हैं!सत्ता पक्ष और विपक्ष की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भितरघात में इस तरह उलझ गए हैं कि उन्हें रास्ता नहीं दिख रहा! रोड शो में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पांडे के साथ जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी श्री हरीश बाजपेई, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव,चोक्ष विभू अवस्थी,विनीत दिक्षित,शमीना शफीक,ममता वर्मा,शिशिर बाजपेई, नरेन्द्र वर्मा,धीरेश कश्यप, शम्मी कपूर, नागराज, वीरेंद्र मिश्रा, पुष्पा भार्गव, सुभाष राजवंशी,संजय सनी,निर्मला चौधरी,शबनम,एड०ओम प्रकाश मिश्रा,एड० मुनेन्द्र अवस्थी,संजय दिक्षित,राजेन्द्र निगम,मीना मिश्रा पुष्पेन्द्र सिंह चौहान,तारीक फारुकी, किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, विट्टो मौर्या,नीलम प्रजापति,सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *