सिधौली : अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर पोस्ट रायपुर देव सिंह परगना मनवा निवासी संत राम पुत्र शिव लाल के घर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की गति इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जल गया। देर रात गांव का निवासी संत राम अपने रोजाना कार्य के लिए लखनऊ में मजदूरी करने गया था इसी दौरान उसके मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। स्थानी लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया सूचना पाकर संतराम भी तुरंत अपने घर पहुंचा संत राम का कहना है कि उसके घर में मां बाप के पत्नी एवं 6 बच्चे हैं जिसका भरण-पोषण वह रोजाना की मजदूरी से करता है संतराम ने बताया है कि आग में उसका तकरीबन 30000 रुपए तक का नुकसान हुआ है साथ ही किसी भी परिजनों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है उन्होंने बताया है कि उनके घर में बंधी कुछ पालतू जानवरों को आग की लपेटो ने घेर लिया जिसमें वह आधी जल गई है।
