शाहजहांपुर, सीडीओ व एसपी ने सुनी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें

समाधान दिवस में आयीं 37 जनशिकायतें

37 शिकायतें में 2 का ही हो सका निस्तारण

स्वतंत्र खबर संवाददाता दिनेश मिश्रा


कलान-शाहजहांपुर
तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जन शिकायतें सुनीं। समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें आयीं। जिनमें से केवल दो शिकायतों ही निस्तारण हो सका।
शनिवार को कलान के तहसील भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी एस बी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें आयीं।जिसमें चार संयुक्त,पांच पुलिस विभाग से संबंधित,दो विद्युत विभाग,तीन शिकायतें खाद एवं रसद (पूर्ति विभाग) से,एक शिक्षा विभाग से, एक बाल विकास विभाग से,दो बैंकिंग एलडीएम से तथा 19 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं।जिनमें से दो शिकायतों ही मौके पर निस्तारण हो सका। निस्तारित दोनों शिकायतें विकास विभाग से संबंधित थीं।


संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर मुख्य विकास अधिकारी एस बी सिंह,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक,जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के गौतम,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला विकास अधिकारी समेत जनपद के अन्य विभागों के समस्त अधिकारी, उपजिला अधिकारी महेश कुमार कैथल,नायब तहसीलदार पूनम मधुकर,नायब तहसीलदार पंकज कुमार समेत राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक गण,लेखपाल गण,प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी,प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर विनोद कुमार तोमर, थानाध्यक्ष परौर सुंदरलाल वर्मा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।


उधर मुख्य विकास अधिकारी जसबीर सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ग्राम बेहटा जंगल में आयोजित राहत चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *