
सिधौली/सीतापुर।ब्लाक सभागार में क्षेत्र के प्रधानों ने एक बैठक कर ग्रामसभाओं के विकास कार्य में आ रही समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की।बैठक के बाद प्रधानों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ व एसडीएम को सौंपकर उनके निस्तारण की मांग की।राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन की ओर से ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में प्रधान बताया गया कि ग्राम समाज की जमीनों को चिन्हित कर उनसे कब्जा हटाया जाए,ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता की दुकान से वितरण प्रधान व प्रशासनिक समिति से कराया जाए,आंगनबाड़ी का बाल पोषाहार प्रधान की देखरेख में वितरित कराने,ग्राम पंचायत के तालाबों के पट्टे का प्रस्ताव ग्राम प्रधान से कराने व लगान ग्राम निधि में जमा कराने,जल जीवन मिशन का कार्य प्रधानों की निगरानी में कराने व ग्राम प्रधानों के अनुरोध पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर दिलाए जाने सहित अन्य मांगे की गई।इस दौरान प्रधान सुरेश कुमार,लल्ली,राजवती,विनय कुमार,अर्जुन,विमला व रेनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।