शाहाबाद।हरदोई जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में शाहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 25000 हजार रुपए के फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार शाहबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना मझिला जिला हरदोई पर पंजीकृत अपराध संख्या 418 बटा 22 और2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 भादवि गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त आमिर पुत्र मुस्तियाक निवासी ग्राम जमुआ थाना मझिला पंजीकृत हुआ था व अभियुक्त उपरोक्त मामले से फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसे शाहबाद पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कल्लू के गेट के सामने से घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर हेड कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल तेज बहादुर सिंह कांस्टेबल नागेंद्र कांस्टेबल राकेश यादव महिला कांस्टेबल पूजा सिंह आदि शामिल रहे।
