ढीमरखेड़ा कटनी मध्य प्रदेश बूंद बूंद पानी को तरस रहे आदिवासी

कटनी

बूंद बूंद पानी को तरस रहे आदिवासी क्षेत्र के लोग

ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया मैं वार्ड नंबर10 के वार्ड मेंबर नैन कली एवं वार्ड वासियों ने भी बताया कि हमारे यहां पानी की सबसे बड़ी किल्लत है पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी वार्ड मेंबर नैन कली के द्वारा पंचायत में पानी की समस्या को लेकर आवेदन भी दिया गया लेकिन सचिव सरपंच

रोजगार सहायक सभी ने अनदेखा कर दीया जहां प्रशासन की पहल चल रही है की घर घर पानी पहुंचाने के बादो पर फेर रहे पानी ग्राम पंचायत अतरिया के सचिव सरपंचों के द्वारा पानी की किल्लत को अनदेखा कर पीने के पानी को जूझ रहे ग्रामीण रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *