MP,2 माह के फिंगर लेने के बाद एक माह का दे रही राशन

मध्य प्रदेश,ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई मैं शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान मैं पदस्थ सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों से 2 माह की फिंगर लेने के बाद एक ही माह का राशन वितरण किया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी फरवरी 2 माह के फिंगर लिए गए हैं और सिर्फ फरवरी का ही राशन वितरण किया जाता है जबकि शासन की तरफ से जनवरी एवं फरवरी 2 माह का फ्री राशन दिया गया है जिसमें 1 माह का राशन ब्लैक कर दिया जाता है इसी तरह पिछले 2021 के नो में माह में भी एक माह का राशन ब्लैक कर दिया गया है हर 2 से 3 माह में यह सिस्टम बना ही रहता है कहीं ना कहीं बीच-बीच में लोगों को भ्रमित कर राशन ब्लॉक कर दिया जाता है एवं ग्रामीणों के बोलने पर कह दिया जाता है कि अगले माह अर्जेस्ट कर दिया जाएगा लेकिन कुछ भी नहीं किया जाता एवं सेल्समैन के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों के सवाल उठाने पर उन्हें धमकाया जाता है कि यहां पर ज्यादा बात मत करो नहीं तो f.i.r. करवा दी जाएगी इस प्रकार की धमकी देकर ग्रामीणों को डराया एवं धमकाया जाता है गरीब जनता हाय प्रशांत रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *