हरदोई,गुरुकुल में पढ़कर ही महानतम बने हैं प्रदेश और देश के लोग: रजनी तिवारी

हरदोई। गुरुकुल में पढ़कर ही प्रदेश एवं देश में लोग महानतम हुए हैं आदिकाल से चली आ रही गुरुकुल परंपरा से शिक्षित होकर ही महान वैज्ञानिक गणितज्ञ एवं अन्य उच्च पदों को प्राप्त किया है यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इसी परंपरा में गुरुकुल कन्या इंटर कॉलेज में भी उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था दी जारही है।
आज गुरुकुल कन्या इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में दीप प्रज्वलित करने के बाद वार्षिकोत्सव में बोलते हुए उक्त विचार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता परक विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त कन्या इंटर कॉलेज होना गौरव की बात है।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के एवं नगर के प्रतिभाशाली छात्रों ने पेंटिंग प्रतियोगिता गायन तथा सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में स्नेहा राठौर प्रथम प्रज्ञा बस तथा रिचा सेठ द्वितीय स्थान पर रहे मेहंदी प्रतियोगिता में सोएगा प्रथम स्थान पर रहे सांस्कृतिक नृत्य कला प्रदर्शन में सीनियर तथा जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर ईशा चौरसिया शुभदीप मिश्रा आस्था शिल्पी रागिनी अंशिका श्रेया रिचा सेठ भावना वैष्णवी आदि रहे प्रथम स्थान पर दिव्या सेठ वैष्णवी आमिर मानसी अक्सा नूर मुर्शीद अरबाज आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के स्वागत में आनंद गुप्ता कृष्ण मोहन पाठक आलोक राठौर ज्योति पाठक आदि विद्यालय का सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *