हरदोई,शोक:वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी के निधन पर नागरिकों ने जताया शोक

शाहाबाद (हरदोई)वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी(75) का आज राजकीय मेडिकल कालेज हरदोई में हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।वह अपने पीछे दो पुत्र प्रभाकर और शैलू को छोड़ गए। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर नागरिकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार त्रिपाठी जी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यशील थे। उन्होंने कई प्रमुख हिन्दी दैनिक सहित पत्र-पत्रिकाओं में संपादन का कार्य किया। उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वे बड़े ही सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के थे।

उन्होंने आजीवन साधारण से घर में रह कर पत्रकारिता की। वे कर्तव्यनिष्ठ और समय के पक्के थे। उनके निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, महामंत्री आलोक पाठक, संरक्षक दिनेश प्रसाद मिश्र, अखिलेश बाथम, दिनेश कुमार मिश्र,जिला मंत्री सैय्यद रईस अली, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अतुल कपूर,मण्डल उपाध्यक्ष अशरफ अली खां, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, आजाद सिंह, रमाकांत मौर्य, मित्र परिवार के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र आदि ने शोक संवेदना प्रकट की।
पत्रकार बन्धुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके पैतृक गांव मझिला पहुँचकर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी के अंतिम दर्शन प्राप्त करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *