
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश: कोल्ड्रिंक से लदी डीसीएम पलटी, ग्रामीण लूट ले गए बोतलें
सीतापुर। गुरुवार को सीतापुर जिले के बरई जलालपुर के पास लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कोल्ड्रिंक से लदी डीसीएम (मिनी ट्रक) पलट गई। डीसीएम बनारस से शाहजहांपुर जा रही थी। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन मौका पाकर आसपास के ग्रामीणों ने कोल्ड्रिंक की हजारों बोतलें लूट लीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को हटाकर यातायात बहाल कराया।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोल्ड्रिंक से भरी डीसीएम ट्रक सीतापुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद ट्रक में लदी कोल्ड्रिंक की हजारों बोतलें सड़क पर बिखर गईं।

हादसे के तुरंत बाद, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कोल्ड्रिंक की बोतलें लूटनी शुरू कर दीं। लोग बोतलों को अपने घरों, झोलों और बाइक पर रखकर ले जाते दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाया और वहां से हटाया। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और सड़क पर बिखरी बोतलों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि वे बनारस से कोल्ड्रिंक लेकर शाहजहांपुर जा रहे थे। इस दुर्घटना में उनका काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक मालिक को सूचित किया गया है।
