हरदोई।शासन के निर्देशानुसार दिसम्बर 2023 तक मिजेल्स रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जरूरी है कि खसरा और रूबेला की दोनों खुराकों का शत प्रतिशत आच्छादन प्राप्त किया जा सके।इसी के तहत मंगलवार को डिप्टी डीआईओ, आर0के0 सिंह,वीसीसीएम (यूएनडीपी) हफीज़,बीएमसी यूनिसेफ कल्पना मिश्रा ने संगिनी,एवं आशाओं द्वारा किये गये हेड काउंट सर्वे को चेक किया। आपको बता दें कि संगिनी एवं आशा ने ग्राम पंचायत भरखनी में 0 से 5 साल तक के बच्चों का घर- घर जाकर हेड काउंट सर्वे किया। संगिनी एवं आशा के द्वारा किये जा रहे सर्वे को उक्त गाँव में जाकर डिप्टी डीआईओ आर0 के0 सिंह, वीसीसीएम हफीज़ व बीएमसी यूनिसेफ कल्पना ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। डिप्टी डीआईओ आर0 के0 ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार 0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का संगिनी और आशाओं के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण हेड काउंट सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद खसरा-रूबेला से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
