हरदोई,साल भर की मेहनत का परिणाम पाकर बच्चों के चेहरों पर झलकी खुशी

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल रिजल्ट कार्ड देकर मुख्य अतिथि विधायक प्रभाष कुमार ने किया गया सम्मानित

हरदोई। मंगली पुरवा स्थित डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों के चेहरे आज उस समय खिल उठे जब उनके हाथों में उनकी साल भर की मेहनत का परीक्षा परिणाम पहुंचा इसके अलावा अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जब मेडल्स प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने बच्चों को बताया कि माता-पिता को अपने बच्चे की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए टेलीविजन चलाते समय बच्चे को पढ़ने के लिए न कहे और बच्चों को पढ़ते समय खुद भी टेलीविजन ना चलाएं । भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने बच्चों को पुरस्कृत किया व अपना आशीष वचन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने के लिए बधाई दी तथा अन्य सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह भी मेहनत कर अगले सत्र में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने की तैयारी करें।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में आयुषी शर्मा, तेजस गुप्ता, कृतिका गुप्ता ,नैना देवी ,प्रियांशी सिंह ,वैशाली देवी ,दिव्या सिंह, साक्षी पाल, अभ्युदय उदय प्रताप सिंह ,अमन कश्यप ,चिराग गुप्ता, अशोक गुप्ता ,सृष्टि तिवारी, ओबी वर्मा ,अंकिता मिश्रा, अंशुल वर्मा, हर्षिता मिश्रा ,दयानिधि ,आयुष गुप्ता, शोभित कुमार मौर्य ,नैमिष प्रजापति ,जिज्ञासा सिंह रहे ।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में अलविदा, आरव यादव ,अवनी गुप्ता, ध्रुव, रुद्रांश सिंह ,अदा अमानत ,अक्षत वर्मा ,सूरज, आदित्य सिंह ,खुशी गुप्ता, रिया गुप्ता ,अनुष्का राज वर्मा ,नव्या गुप्ता, तान्या सिंह, अवंतिका सिंह, आदर्श ,अनुराग वर्मा, दिव्यांजलि, अक्षय कुमार ,हर्ष गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, आयुषी गुप्ता आदि रहे ।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में स्तुति ,कृष्णा, महक, आयत यादव, नंदिनी देवल ,इशिका सिंह, अर्पिता, सुहानी ,अंश, सिमरन, दिव्यांशु गुप्ता, दीपांशी गंगवार आशुतोष गुप्ता अनुष्का वर्मा ,तान्या, अंशिका सिंह, अनिमेष कुमार वर्मा, अनुकर्ष, आस्था गुप्ता, हर्ष वर्मा, अमन, अर्पित सिंह, अक्षय कुमार आदि रहे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने सभी बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया भूमिका सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन किया इसी श्रंखला में विद्यालय शिक्षिका विनीता शुक्ला, अर्पिता सिंह, सोनी तिवारी , बीना गुप्ता ,रचना प्रजापति ,कविता गुप्ता ,शशिबाला, सोनम शुक्ला, रोली, पूजा सिंह, अपर्णा, पूनम सिंह ,पूजा मिश्रा ,आरती वर्मा ,आरती मिश्रा, अंशिका ,दिव्या गुप्ता, सुधा गुप्ता व शिक्षक रामप्रकाश पांडेय ,अशोक गुप्ता ,संजय गुप्ता देवेश प्रसाद सिंह ,उदय शुक्ला, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *