शाहजहांपुर, खबर का असर _राज्य मंत्री ने किया उप निबंधक कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन

बार संघ के चल रहे धरना प्रद
र्शन को आईजी स्टाम्प ने 12वें दिन जूस पिलाकर कराया समाप्त

चेयरमैन ने बटन दबाकर शिलापट का किया अनावरण

कलान-शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री
रविन्द्र जायसवाल ने तहसील कलान का उप निबंधक कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया।

ज्ञात हो कि तहसील कलान 15 दिसंबर 2016 को अस्तित्व में आ गई थी। तभी से अधिवक्ता गण,जनता,उप निबंधक कार्यालय शुरू करवाने की मांग कर रही थी।लेकिन शासन और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा था। तहसील कलान के बार एसोसिएशन द्वारा तहसील कलान में बना उप निबंधक कार्यालय संचालित नहीं हो पा रहा था।मजे की बात यह है की तहसील कलान में उप निबंधक कार्यालय में सब रजिस्ट्रार की तैनाती भी हो चुकी थी।सभी उपकरण भी लग गए थे। फिर भी उप निबंधक कार्यालय संचालित नहीं हो पा रहा था।जिससे क्षेत्रवासियों को रजिस्ट्री कराने दूसरी तहसील जलालाबाद जाना पड़ता। धन और समय की बर्बादी भी होती थी।उप निबंधक कार्यालय संचालित कराने हेतु धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। पहले अधिवक्ताओं ने तीन दिन हड़ताल कर कार्य से विरत रहे। इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील में लगातार 12 दिन से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर कहा था यदि 3 जुलाई सोमवार तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल करेंगे। कुल मिलाकर अधिवक्ताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों 15 दिन का संघर्ष रंग लाया। इस समाचार को लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स ने लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर शासन ने संज्ञान लिया। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविन्द्र जायसवाल ने सोमवार को धरना प्रदर्शन के 12 वें दिन उप निबंधक कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। कलान के चेयरमैन हरनारायण गुप्ता ने बटन दबाकर स्टाम्प भवन की दीवार पर लगे शिलापट का बटन दबाकर अनावरण किया। इससे पहले सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प चंदन प्रसाद ने तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं को जूस पिलाकर तहसील भवन में चल रहे बार एसोसिएशन द्वारा धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया।

उप निबन्धक कार्यालय में पहली नियुक्ति प्रेम प्रकाश कठेरिया की प्रभारी उप निबन्धक के रूप में कर हुई है। सोमवार को ही विक्रेता राज बेटी,राज,आरती तथा क्रेता मुकेश मिश्रा,रामबाबू, मिश्रा,विवेक,सचिन की रजिस्ट्री भी हुई। वहीं के बाद कलान के चेयरमैन हरनारायण गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सरकार ने जनता को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने की मुहिम पर मोहर लगाई है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए मीडिया का धन्यवाद किया और कहा कि शासन और प्रशासन में हम लोगों की मांग को स्वीकार कर क्षेत्रीय जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय कलान तहसील भवन में एक ही जगह तहसील की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। उन्होंने सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के कलान,परौर,मिर्जापुर की समस्त जनता को रजिस्ट्री कराने के लिए दूसरी तहसील जलालाबाद में नही जाना पड़ेगा।जिससे समय और धन की बचत होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम कुमार राठौर,जिला पंचायत सदस्य ओमपाल कुशवाहा, मिर्जापुर के पूर्व प्रधान नीलेश यादव,प्रधान गण,प्रधान प्रतिनिधि,मोहित गुप्ता रुकनपुर, प्रधान सुखलाल,समस्त अधिवक्ता गण एवं दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *