हरदोई, 22 वर्ष बाद जेल से छूटने के बाद परौर पहुंचा कुख्यात दस्यु सरगना नज्जू

दर्जनों पुलिसकर्मियों को उतारा था मौत के घाट

एक कुंटल एक किलो का चढ़ाया घंटा
कलान-शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव मंझा के रहने वाला नज्जू 22 साल बाद जेल से छूटने पर परौर मंदिर पर पहुंचा और एक कुंटल एक किलो का घंटा चढ़ाया है। आपकों बता दें कुख्यात बदमाश कल्लू गैंग का यह मुख्य सरगना रहा करता था।इसकी क्षेत्र में दहशत हुआ करती थी। पुलिस मुठभेड़ में कल्लू नज्जू ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। कई बर्ष पहले पुलिस के हत्थे चढ़ जाने पर पुलिस ने इसे जेल भेज दिया था।

वहीं लगभग 22 साल बाद कुख्यात बदमाश नज्जू की रिहाई हुई और अपने गांव पहुंचा जहां इसने परौर थाने के समीप मंदिर पहुंचकर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस व जिला पंचायत सदस्य रूम सिंह यादव के साथ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर में घंटा चढ़ाया है। जिसमें परौर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही परौर पुलिस टीम आनन-फानन में बाबा ब्रह्मदेव स्थान मंदिर पर पहुंची। नज्जू को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं पुरुषों का तांता लगा हुआ है।

वहीं कुख्यात दस्यु सरगना गज्जू को देखने के लिए पुष्पेंद्र गुप्ता अवधेश कुमार विनोद गुप्ता उर्फ राजा भैया गोपाल सिंह यशपाल सिंह आशीष कुमार व उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक बलराज सिंह कांस्टेबल प्रशांत सिंह आकाश कुमार राजवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *