पुलिस शव शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
कलान-शाहजहांपुर
नवविवाहिता की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।कलान के गुल्लाह गांव की घटना है।मुनेन्द्र की पत्नी अर्चना का शव कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से कुंडे में लटका मिला।परिजनों को जानकारी होने पर हड़कंच मच गया।सूचना मिलने पर मायके वाले अर्चना की ससुराल गुल्लाह गांव पहुंच गये।जलालाबाद के जमदग्नि नगर निवासी गोविंद ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी बहन अर्चना की शादी पांच माह पूर्व गुल्लाह गांव के मुनेन्द्र के साथ हैसियत के अनुसार दहेज देकर की थी।आरोप है कि शादी के पन्द्रह दिन बाद से ही मुनेन्द्र व उसके परिजन बुलेट बाइक की मांग करने लगे।आये दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे।उसकी बहन को उसके पति एवं अन्य ससुराली जनो ने फांसी लगाकर मार डाला।उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि महिला के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।