( रिपोर्ट, आशीष पाल )
बंद कमरे में मिले पति पत्नी के शव, परिजनों समेत ग्रामीणों के उड़े होश, मचा कोहराम
बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव, स्थिति देख पुलिस भी रह गई दंग
अटरिया सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के अंतर्गत सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में अन्दर से बन्द कमरे मे पति-पत्नी के शव मिलने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
अटरिया थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में गृह क्लेश से परेशान एक व्यक्ति ने रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पति ने कमरे में पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद खुद ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह देर तक दरवाजे ना खुलने के बाद मृतक के बाबा के द्वारा काफी प्रयास के बाद खिड़की से यह घटना देखी तब जाकर लोगों को मामले की सूचना लगी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
गृह क्लेश के चलते उठाया खौफनाक कदम
मृतक अजय , पत्नी पूनम और 2 साल का मासूम बच्चा अटरिया क्षेत्र के गुलरिया गांव में रहता था। पुलिस के अनुसार अजय गुलरिया का निवासी था। प्रारंभिक जांच के बाद सामने आया है कि गृह क्लेश के चलते अजय ने यह खौफनाक कदम उठाया। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद सीतापुर सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में पति-पत्नी के विवाद ने एक भयानक रूप लेकर गांव में सनसनी फैला दी है बता दें गुलरिया गांव निवासी अजय उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र रायसेन एवं मोहिनी उम्र लगभग 22 वर्ष का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूत्रों के अनुसार गुलरिया गांव निवासी अजय का 5 वर्ष पूर्व अटरिया थाना क्षेत्र के ही बेलहा पुरवा गांव की मोहिनी से विवाह हुआ था इनका एक पुत्र भी है जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष बताई जा रही है मृतिका मोहिनी पिछले कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी जोकि बीते दिन 18 फरवरी दिन रविवार 2024 को मृतक अजय मायके से ससुराल लेकर आया था पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ बातों बातों में हुए विवाद ने एक बड़ा रूप लेते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला दी बताया जा रहा है कि युवक अजय ने अपनी पत्नी पर फावड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी पत्नी की हत्या के पश्चात युवक अजय ने खुद भी आत्महत्या कर ली ग्रामीणों के अनुसार मामले की जानकारी तब हुई जब काफी समय के बाद भी घर के दरवाजे नहीं खुले तब मृतक अजय के बाबा के द्वारा जानकारी करने का प्रयास किया गया घर के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण पास ही में बनी खिड़की में लगाई गई ईंटें हटाने के पश्चात घटना की जानकारी हुई इसके पश्चात स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया सूचना मिलते ही घटना स्तर पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच करने के पश्चात ही ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई है