अटरिया, आर.जी. मेमोरियल ट्रस्ट ने किया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम

अटरिया सीतापुर,
आर.जी. मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ |
आर.जी. मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आर.जी.एस. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर द्वारा महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना, लखनऊ में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए “मानसिक स्वास्थ्य पर एवं चिकित्सा शिक्षा जागरूकता के क्रम में दिनांक 20 /03/2024 को द्वितीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | इसमें बॉडी मास इंडेक्स- बी.एम.आई, वजन को कैसे नियंत्रित किया जाय तथा मानसिक स्वास्थ्य को बैलेंस रखते हुए कैसे पढाई की गतिशीलता बढाई जाए इसके साथ में ही अनुलोम – विलोम एवं प्राणायाम विधियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई | इसमें कुल 38 विद्यार्थियों एवं 05 शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया | इस कार्यक्रम महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना, लखनऊ, की प्राचार्या प्रो० सहला नुसरत किदवई एवं डॉ जितेन्द्र यादव समन्वयक भी उपस्थित थे | इसमें मानसिक स्वास्थ्य पर विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये | आयुर्वेद की परिकल्पना में ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ।


सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ सुभाषित यथार्थ है |
अंत में विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग के सम्बन्ध में भी बताया गया कि, आर.जी. मेमोरियल सोसाइटी द्वारा बी.ए.एम.एस. (बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी), आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा एवं उपचार की व्यवस्था आर.जी.एस. मेडिकल कॉलेज में तथा बी.फार्म एवं डी.फार्म (फार्मेसी) की पढाई भी आर.जी.एस. फार्मेसी कॉलेज में निरंतारित है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *