अटरिया क्षेत्र के प्रधान ने ही ग्रामवासी को पीट पीट कर किया लहूलुहान पीड़ित पहुचा थाने

रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा

गुलरिया ग्राम प्रधान पर युवक ने लगाए गम्भीर आरोप

ग्राम प्रधान ने युवक व उसके परिजनों को पीट पीट कर किया लहू-लुहान

गुलर के पेड़ की बकाया राशि मांगने पर भड़के ग्राम प्रधान ने अन्य साथियो के साथ मिलकर युवक को बचाने गई महिलाओ को भी बुरी तरह पीटा

अटरिया सीतापुर:-दबंग ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों की बेहद शर्मनाक और खतरनाक करतूत सामने आयी है. ग्राम प्रधान को युवक द्वारा बेचे गए गूलर के पेड़ की धनराशि बार-बार मांगने की शिकायत से बौखलाए ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों द्वारा युवक को बर्बर तरीके से पीटने का मामला सामने आया है. घटना 22 मार्च अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुरिया की है.

क्या है मामला ÷

मामला जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र अटरिया के ग्राम पंचायत गुलरिया का बताया जा रहा है सूत्रों की मानें तो प्रधान अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा है गरीब ग्रामीण को व उसके परिवार के सभी सदस्यों को फिल्मी अंदाज में पीटा इस समस्त मामले का मुख्य कारण एक गूलर का पेड़ बताया जा रहा है गरीब ग्रामीण ने अपना एक गूलर का पेड़ प्रधान के हाथों बेच दिया था जिसका पैसा प्रधान ने नहीं दिया और उसे हजम करने की सोच ली थी गरीब ग्रामीण युवक के द्वारा रोज रोज पैसा मागा जा रहा था प्रधान ने अपने दरवाजे पर रोज रोज पैसा मांगने आते देख अपनी तौहीन समझ कर उसे पीट डाला , पीङित पंकज कुमार पुत्र हरीशंकर निवासी गुलरिहा थाना अटरिया जनपद सीतापुर ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए दबंग प्रधान पर कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर उसे व उसके परिवार को पीट पीट कर लहुलुहान करने का आरोप लगाया है पीड़ित युवक के अनुसार विपक्षी पारस पुत्र काशी नरेश व अवधनरेश पुत्र बाबू, सुरेश पुत्र पुत्तू ,अजय पुत्र रमेश, पर उसे घेर लाठी डंडों व लात घूसो से पीटते वक़्त सोर मचाने पर उसकी माता मालती पत्नी हरीशंकर, रामदेवी पत्नी पंकज कुमार, रिंकी पत्नी संदीप, उसे बचाने को लेकर घटना स्थल पर पहुंची जिन्हें भी दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया इस मारपीट में रिंकी के कान का सोने के बाला गुम होने की बात कही है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है देखना यहां है कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *