नई परम्परा डाल रहा था नेरी का प्रधान नूरहसन ।

एल आई यू की सक्रियता से महोली पुलिस की तत्परता से विवाद होने से पहले ही किया पटाक्षेप

सीतापुर – महोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरी का प्रधान नूर हसन संसडा गांव में एक नई परंपरा डालना चाह रहा था ग्रामीणों के विरोध के कारण सीतापुर एल आई यू की सक्रियता तथा महोली पुलिस की तत्परता की वजह से विवाद होने से पहले समस्या का पटाक्षेप हो गया । विदित हो कि नेरी का प्रधान नूर हसन जो संसडा का निवासी है उसने एक सीधे भोले भाले व्यक्ति अलीम पुत्र शरीफ को पलझाकर उसे ताजिया खरीदवा कर अलीम के दरवाजे पर रखवा दिया था जब गांव वालों को इस बात की जानकारी हुई की नई परंपरा नूर हसन डाल रहा है तो गांव के संभ्रांत व्यक्तियों ने एल आई यू के सब इंस्पेक्टर श्री भुवनेश कुमार को उक्त विषय से अवगत कराया भुवनेश कुमार की सक्रियता के कारण महोली पुलिस भी तत्पर हो गई । पुलिस संसडा गांव पहुंचकर कानून से खिलवाड़ करने पर कठोर सजा दिए जाने की बात कह कर ताजिया हटवा दिया । व अलीम से पूछताछ कर सम्बंधित व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली । भविष्य में बिना परमीशन कोई नई परंपरा न डालने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर पुनः कुछ किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । गांव वालों ने महोली पुलिस व एल आई यू के सब इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार की प्रशंसा की है नेरी का प्रधान नूर हसन आए दिन वाद विवाद की स्थित बनाने को तत्पर रहता है प्रधान के उकसावे पर कमरू अली, अयूब अली, जहांगीर, छोटे अली आदि ने लग कर अलीम को तैयार किया था । उसी का परिणाम है नई परिपाटी डालना जिसे मोहाली पुलिस ने ना काम कर दिया गांव वालों ने महोली पुलिस व सीतापुर एल आई यू के सब इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार को धन्यवाद दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *