
सीतापुर में मातम: दिल दहला देने वाली घटना में 3 बहादुरों का बलिदान
सीतापुर: सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से तीन की मौत
सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में एक सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बच्चे को बचाने के लिए पांच लोग टैंक में उतरे, लेकिन वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

गांव का 10 वर्षीय बच्चा विवेक कुमार सेप्टिक टैंक में फंसी प्लास्टिक की पन्नी निकालने के लिए उसमें उतरा था। अचानक वह जहरीली गैस की चपेट में आने से डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अनिल, राजकुमार, रंगीलाल, पूरन और दीपू नाम के पांच ग्रामीण बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में कूद गए।
टैंक के अंदर मौजूद घातक गैस के कारण पांचों लोग बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अनिल, राजकुमार और रंगीलाल को मृत घोषित कर दिया। ये तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए पूरन और दीपू का इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
लहरपुर क्षेत्राधिकार नागेंद्र चौबे ने बताया कि 10 वर्षीय बच्चा सुरक्षित है और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।
