
भगौतिपुर इंचार्ज पर गंभीर आरोप महंत बजरंग मुनि दास ने की कार्यवाही की मांग
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया, सीतापुर: जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र की भगौतीपुर चौकी के इंचार्ज अंसार रजवी पर महंत बजरंग मुनि दास ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महंत मुनि दास ने हाल ही में एक नाबालिग हिंदू लड़की के कथित अपहरण और जबरन शादी के मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
महंत मुनि दास ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज रजवी ‘लव जिहाद’ और ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह हिंदुओं को प्रताड़ित करते हैं और पीड़ितों के बजाय दूसरे पक्ष का साथ देते हैं। महंत का दावा है कि नाबालिग लड़की को भगाने में भी चौकी इंचार्ज ने सहयोग किया है।
उन्होंने एक साल पहले हुई एक और घटना का जिक्र किया, जिसमें एक मुस्लिम युवती ने एक हिंदू युवक से शादी की थी। महंत के अनुसार, उस मामले में भी चौकी इंचार्ज ने मुस्लिम पक्ष का साथ दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उस युवती को लगातार परेशान किया, उस पर धमकी देकर जमीनी विवाद के मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाया और उसके पति को जेल भेजने की धमकी भी दी। महंत ने बताया कि इस मुस्लिम युवती ने खुद एक वीडियो जारी कर चौकी इंचार्ज पर दबाव डालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा, महंत ने पूर्व में पकड़े गए ‘छगुर बाबा’ के मामले में भी चौकी इंचार्ज की संलिप्तता का आरोप लगाया और कहा कि अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।
महंत बजरंग मुनि दास ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जांच नहीं होती है, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
