खेत जाने वाले चक मार्ग हुए खराब नेरी बाजार में भरा कीचड़प्रधान की लापरवाही के चलते ब्लॉक पहुचे ग्रामीण

किसानों ने ब्लॉक पहुंचकर प्रशासन के द्वारा विरुद्ध की नारेबाजी


पिसावा सीतापुर – विकासखंड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में प्रधान की लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण नेरी के ग्रामीणों ने ब्लॉक पहुंचकर नारेबाजी की विदित हो कि नेरी का प्रधान नूर हसन जरूरी व आवश्यक कार्य न करके अन्य कामों पर ध्यान दे रहा है जिसमें ज्यादा कमाई हो वही काम कर रहा है नेरी गांव से खेत खलिहान जाने वाले दो चक मार्ग कई सालों से खराब है कीचड़ भरा रहता है बारिश से चक मार्ग कट गए हैं ग्रामीणों ने कई बार प्रधान नूर हसन से चक मार्ग सही कराने का अनुरोध किया परंतु हर बार की तरह नूर हसन हिलावाली करता रहा थकहार कर ग्रामीणों ने ब्लॉक पहुंचकर नारेबाजी की । ब्लाक पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शशिकांत चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा । और आरोप लगाया की प्रधान भ्रष्टाचारी है जरूरी कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहा है नेरी बाजार जो 50 वर्ष से से अधिक समय से लग रही है उसको भी बंद करने का प्रयास कर रहा है इसी प्रकार से किसान खेत खलिहान न जा पाए कम फसल पैदा हो किसानों का नुकसान हो यह सोचा करता है बहुत ही घटिया सोच का प्रधान नूर हसन गांव वालों को परेशान कर रहा है गांव वालों ने मार्ग सही कराने के साथ कारवाई की भी मांग की है इस अवसर पर अवधेश सिंह डायरेक्टर गन्ना समिति महोली वीरेश शुक्ला जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सीतापुर राजकुमार कश्यप , रामकुमार कश्यप , रामपाल कश्यप , धीरज मोर्य , संदीप मिश्रा , मोहित कश्यप , प्रेम अर्कवंशी , श्रीपाल बहेलिया , जितेंद्र कुमार कश्यप , राजेश कुमार ,अनिल कुमार ,विनय कुमार सिंह , मुन्ना कश्यप , आदि ग्रामीणों ने चकमार्ग तथा नेरी बाजार सही कराए जाने की मांग खंड विकास अधिकारी से की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *