
वाराणसी: राजातालाब क्षेत्र स्थित भारत माता इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सभागार में देश के पूर्व राष्ट्रपति के जन्म जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान करने की प्रेरणा देता है देश पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के निदेशक हंस नारायणन शर्मा ने डॉ. कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यर्पण किया। उसके बाद केक भी काटा गया।
इस मौके पर इंस्टीट्यूट में स्पेशल कक्षा का संचालन किया गया। जिसमें शिक्षक की भूमिका में बंश नारायण शर्मा, अयोद्धा प्रसाद, विनय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शुभम् विश्वकर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, अमरनाथ शर्मा आदि शिक्षकों को कलम व डायरी से देकर सम्मानित भी किया गया। छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह तथा अपने शिक्षकों के प्रति आदर का भाव भी देखा गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को डायरी, कलम, बुके आदि से सम्मानित किए। खासकर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह भव्य रूप से किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डा. सुनिल पटेल ने कहा कि आज का दिन जहां समाज को शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। वहीं, शिक्षकों को अपने कर्त्तव्य का बोध भी कराता है। डॉ. कृष्णन मूलत: एक शिक्षक थे।

इस दौरान अयोद्धा प्रसाद, विनय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शुभम् विश्वकर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, अमरनाथ शर्मा, राजकुमार गुप्ता, बंश नारायण पटेल, हंश नारायण शर्मा, बंश नारायण शर्मा, हौसला प्रसाद, सुमित्रा देवी आदि लोग उपस्थित थे ।
