
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सीतापुर। अटरिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे, शौच के बाद घर लौट रही एक 5 महीने की गर्भवती महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने बुरी तरह से कुचल दिया।
इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
भगवतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के किरतपुर गांव में 25 वर्षीय ज्योति चौरसिया (पत्नी रजनीश चौरसिया) को नशे में धुत ऑटो चालक अजय वर्मा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ऑटो (UP34DP3831) को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ज्योति को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल महिला के देवर गोविंद कुमार ने बताया कि उनकी भाभी की हालत अभी भी चिंताजनक है और शुक्रवार को ही गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। ज्योति की शादी करीब 18 महीने पहले सीतापुर के बड़ागांव भुर्जिया से हुई थी।
वहीं, इस मामले में अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऑटो को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखवा दिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिजनों से शिकायत मिलते ही जल्द ही FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
