
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सिधौली, सीतापुर। शनिवार को सिधौली तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राखी वर्मा ने जन शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसडीएम राखी वर्मा के समक्ष भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले, पैमाइश और सरकारी योजनाओं से जुड़ी कई शिकायतें आईं।

उन्होंने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को मार्क करते हुए तय समय सीमा में उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई।
एसडीएम ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजकर भूमि विवादों को सुलझाने के निर्देश दिए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान करना है, जिससे उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। एसडीएम राखी वर्मा ने कहा कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि उनकी समस्याओं का उचित और त्वरित हल निकाला जाए।
