


संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर: जनपद की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के अटरिया-नीलगांव रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक आने-जाने वाली महिलाओं पर लगातार अश्लील टिप्पणी कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम 3 बजे की है। हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल विपुल कुमार इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक राह चलती महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कस रहा था। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को रंगे हाथों पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि, पुत्र राजेश, निवासी मोहलिया, थाना घुंघटेर, जनपद बाराबंकी बताया। उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ल ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद से स्थानीय महिलाओं और लड़कियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई घटना उनके सामने होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
