शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार; परिजनों पर गाली-गलौज और धमकी का आरोप

संवाददाता,, नरेश गुप्ता
तालगांव सीतापुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की मां ने तालगांव कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि आरोपी कोटेदार विजय, पुत्र उमेश, पिछले दो सालों से उनकी बेटी का लगातार यौन शोषण कर रहा था। तहरीर के अनुसार, तालगांव कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती को कोटेदार विजय ने पहले शादी करने का भरोसा दिलाया। इसी झांसे में आकर वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि विजय खेत, खलिहान और यहां तक कि घर में घुसकर भी युवती से दुष्कर्म करता था।
शादी की बात करने पर आरोपी के परिजनों ने दी धमकी
जब युवती के परिजनों को इस पूरे मामले की भनक लगी, तो पीड़िता की मां आरोपी विजय के घर शादी की बात करने गईं। लेकिन, वहां स्थिति और बिगड़ गई। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी विजय के पिता (बालादीन), उसकी अज्ञात मां और भाई दिनेश ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें घर से भगा दिया।
इसके बाद पीड़िता की मां न्याय के लिए तालगांव कोतवाली पहुंची और पूरी घटना की लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस और आरोपी को दबोचा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। तालगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया। शुरुआती जांच के बाद देर शाम को ही आरोपी के पिता और मां को भी कोतवाली बुलाया गया, हालांकि बातचीत से कोई हल नहीं निकल सका।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार राय ने पुष्टि की कि मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ दुष्कर्म और उसके परिजनों के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने के आरोपों के तहत केस दर्ज कर लिया है।
