महमूदाबाद,, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: सीतापुर के स्कूल में बड़ा बवाल, मासूम छात्रों से धार्मिक नारा लिखवाने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा

शैक्षणिक परिसर बना अखाड़ा: सीतापुर में धार्मिक स्लोगन प्रतियोगिता को लेकर हंगामा; स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के ब्रेनवाश का आरोप
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
महमूदाबाद सीतापुर, उत्तर प्रदेश: के सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय शनिवार को एक गंभीर धार्मिक विवाद का केंद्र बन गया। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने एक स्लोगन प्रतियोगिता की आड़ में कक्षा तीन और पाँच के मासूम छात्रों से उनके चार्ट पेपर पर जबरन “आई लव मोहम्मद” नारा लिखवाया।

बच्चों के घर लौटकर यह बात बताने के बाद, हिंदू अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुँचकर जमकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों ने इसे शैक्षणिक परिसर में धार्मिक प्रचार और बच्चों की शिक्षा पर गलत प्रभाव डालने वाला ‘गैर-शैक्षणिक’ कृत्य बताया।
प्रतियोगिता की आड़ में धार्मिक एजेंडा?
अभिभावकों के अनुसार, विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। आरोप है कि नारा लिखवाने के बाद शिक्षकों ने न केवल इन चार्ट्स की जाँच की बल्कि उन पर अपनी टिप्पणियाँ भी लिखीं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गतिविधि स्कूल प्रबंधन के पूर्ण संज्ञान में थी। बच्चों के माता-पिता ने स्कूल पर यह कृत्य करके मासूम छात्रों को एक विशेष विचारधारा की ओर धकेलने का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, जाँच शुरू
विवाद और हंगामे की सूचना मिलते ही महमूदाबाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित छात्रों और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मीडिया को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहनता से जाँच की जा रही है और तथ्यों के सामने आने पर विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित दोषी पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, स्कूल परिसर में पुलिस की मौजूदगी के कारण शांति है, लेकिन इस संवेदनशील घटना के कारण बनवीरपुर और आसपास के इलाकों में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। अब सभी की निगाहें महमूदाबाद पुलिस की जाँच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
