
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन में बड़ा हादसा: ड्रम बजाते वक्त गिरा स्वयंसेवक, हुई ‘खामोश मौत’
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष पथ संचलन के दौरान एक बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला हादसा हो गया। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में हुए इस पथ संचलन में ड्रम बजा रहे एक युवा स्वयंसेवक की अचानक गिरने से मौत हो गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

चलते-चलते अचानक मुंह के बल गिरा 23 वर्षीय कार्यकर्ता
मृतक स्वयंसेवक की पहचान अंकित सिंह (उम्र लगभग 23-25 वर्ष, अलग-अलग स्रोतों में उम्र भिन्न) के रूप में हुई है। वह आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल होकर बैंड में ड्रम बजाते हुए चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अंकित अचानक लड़खड़ाया। ड्रम बजाते-बजाते उसके हाथ रुक गए, वह कुछ पल के लिए लड़खड़ाया और फिर मुंह के बल धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। साथ चल रहे अन्य स्वयंसेवकों को कुछ समझ नहीं आया। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

अफरा-तफरी का माहौल, अस्पताल में मृत घोषित
अंकित के अचानक गिरने से पथ संचलन में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही, साथी कार्यकर्ता और संघ के पदाधिकारी उन्हें आनन-फानन में उठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ऐलिया ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद अंकित सिंह को मृत घोषित कर दिया।
इस अचानक हुई घटना से न केवल संघ के कार्यकर्ताओं में बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हार्ट अटैक की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
युवा स्वयंसेवक अंकित सिंह की मौत का कारण फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। हालांकि, शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हृदय गति रुकने (Heart Attack) के कारण हुई है। जिस तरह वह अचानक गिरा, उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवा स्वयंसेवक अंकित सिंह की मौत ने अचानक स्वास्थ्य समस्याओं और ऐसे सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े सवालों को भी जन्म दिया है।
