बरई जलालपुर -: ग्राम पंचायत मखुवापुर चौबेपुर के मजरा बलदेव नगर में पांच दिवसीय बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा था बुधवार को कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में आए समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह अशोक बौद्ध ने लोगों को नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई। कथावाचक राजकिशोर गौतम ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब की वकालत की कथा सुनाई एवं किस प्रकार से बाबा साहब ने एक बच्चे की जान बचाई यह झांकी प्रस्तुति गई। समता सैनिक दल के जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार ने शिक्षा के प्रति जागरुक की किया, समता सैनिक दल के बारे में जानकारी दी बताया बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा 1924 बनाई गई प्रथम सेना है। इस मौके पर कौशल कुमार, उमेश गौतम, पूजा गौतम, निधि गौतम, विनीता भारती विजय कुमार आदि कमांडर मौजूद रहे।
