सीतापुर: निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय 40 वर्षीय लवकुश करंट से झुलसा

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सीतापुर: जिले में एक बार फिर विद्युत करंट से गंभीर हादसा सामने आया है। थाना कोतवाली देहात दयावल निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति लवकुश एक निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय अचानक बिजली के झटके से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
निर्माण कार्य के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के दयावल गाँव निवासी लवकुश (उम्र लगभग 40 वर्ष) आज एक निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान, किसी कारणवश वह विद्युत तार की चपेट में आ गए और उन्हें ज़ोरदार करंट लगा। करंट लगते ही वह बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े।
आसपास के लोगों और सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें बिजली के संपर्क से दूर किया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीतापुर ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, लवकुश को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान लवकुश पुत्र अज्ञात निवासी दयावल के रूप में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा ठेकेदार या विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है या यह मात्र एक दुर्घटना थी।
